जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट सर्विस, जानें आपको फायदा मिलेगा या नहीं
देश में रेल सेवा के आंशिक रूप से शुरू होने के बाद अब घरेलू उड़ानों का संचालन भी जल्द शुरू हो सकता है। इसे लेकर एयर इंडिया की ओर से एक बयान जारी किया गया है।
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि वो 14 मई शाम 5 बजे से अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस, सिंगापुर और जर्मनी की उड़ानों की बुकिंग शुरू करेगी।
एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि विदेश में फंसे जो लोग वापस आ रहे हैं, केवल उनके लिए घरेलू उड़ानें चलाई जाएंगी। ये उड़ाने किसी भी सामान्य यात्री के लिए नहीं हैं।
इससे पहले हवाई सेवा शुरू करने के लिए भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन और एयरपोर्ट से सुझाव भी मांगे हैं। कोविड-19 की वजह से घरेलू उड़ानें बीते 25 मार्च से ही बंद हैं।
दरअसल, विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि वह अपने गृह राज्य कैसे पहुंचे। इसलिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कामगारों से रूठी ‘किस्मत’, अब गरीबी के दुष्चक्र में फंसने के डर !
यह भी पढ़ें: जमीन के ‘भगवान’ पर आसमान से बरसे फूल !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]