ट्विटर के बाद इन्स्टाग्राम ने हटाया कंगना का पोस्ट, जानिए वजह

0

कंगना रानौत जोकि आजकल हमेशा सुर्ख़ियों में रहती, वो फिर एक खबर बन गई है. कंगना का ट्विटर अकाउंट पहले से ही सस्पेंड कर दिया गया था और आज इन्स्ताग्राम ने भी उनका एक पोस्ट डिलीट कर दिया है.

दरअसल, शनिवार को कंगना ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो कोविड से संक्रमित हैं। उन्होंने कोरोना को मामूली सा फ्लू बताया था। उनके इसी पोस्ट पर विवाद हुआ तो इंस्टाग्राम ने ये कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना: वैक्‍सीन वार में  ‘सीनोफार्म’ भी शामिल, डब्‍ल्‍यूएचओ ने दी मंजूरी

कंगना ने दिया जवाब 

कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पे, लेकिन कोविड फैन क्लब। कमाल है। इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।’

इस पोस्ट पर हुआ विवाद

कंगना ने लिखा था- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।

वो आगे लिखती हैं कि ‘अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करें। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।

यह भी पढ़ें : Dark Chocolate के हैं इतने फायदे, सुनकर हो जाएंगे हैरान

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More