सलमान, शाहरूख के बाद अब अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी ….
इन दिनों धमकी का दौर सा चल पड़ा है. इसमें पहले सलमान खान, फिर शाहरूख खान और अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसमें अक्षरा सिंह से 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई है और यह रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया गया कि अपराधी ने दो बार फोन करके रंगदारी मांगी है. इस धमकी भरे कॉल के बाद अक्षरा सिंह ने पटना के दानापुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. इस प्रकरण में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत ने बताया कि अक्षरा सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद सत्यापन होने पर प्राथमिकी और आगे अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी.
अक्षरा सिंह के साथ आरोपी ने की गाली- गलौच
शिकायत में अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बताया है कि बीते 11 नवंबर की देर रात अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल किया गया. पहला कॉल रात 12 बजकर 20 मिनट और दूसरा कॉल 12 बजकर 21 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर किया गया था. कॉल करने वाले शख्स ने कहा है कि दो दिन अंदर 50 लाख रूपए दे दो नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद अभिनेत्री कुछ कहती उससे पहले आरोपी ने गाली – गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद अक्षरा सिंह ने फोन काट दिया. हालांकि, इस धमकी के बाद अक्षरा सिंह के परिवार औऱ फैंस ने चिंता जताई है. सभी पटना पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Also Read: शाहरूख खान धमकी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, आरोपी गिरफ्तार…
शाहरूख को दी गई थी धमकी
बीते 5 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को धमकी भरा कॉल किया गया था, जिसमें शाहरूख खान को जान से मारने की बात कही गई थी. फोन करने वाले ने कहा था कि, ‘शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.’ इस दौरान जब पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स की पहचान जाननी चाहिए तो उसके जवाब में कहा गया है कि, ‘ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.’
इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. फोन नंबर ट्रेस करने पर मालूम पड़ा था कि यह नंबर रायपुर का है. साथ ही जिस नंबर से कॉल किया गया था वह किसी फैजान नामक शख्स का है. फैजान से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि, उसका फोन तीन दिन पहले यानी 2 तारीख को चोरी हो गया था. इसलिए उसे इस धमकी के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.