आखिर टीवी पर खबर देते हुए अचानक क्यों पड़ा पत्रकार, देखें वीडियो….
बीते एक महीने से इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है, पूरे के पूरे परिवार खत्म कर दिेए है. ऐसे में बीते 02 नवंबर को इजरायल के हमले में फिलिस्तीन के टीवी पत्रकार मोहम्मद अबू हताब और उनके परिवार के 10 सदस्य मार दिए गए. लेखक मोहम्मद अबू हताब और उनका परिवार गाजा के खान यूनिस में रहते थे. इस घर पर इजरायल ने हमला किया, जिसमें परिवार के दस लोग मारे गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस दौरान फिलीस्तीन के एक पत्रकार सलमान अल बशीर रिपोर्टिंग के समय अपने साथी पत्रकार मुहम्मद अबू हताब की मौत की खबर दे रहे थे. इस दौरान सलमान अपने जज्बातों को काबू नहीं रख पाए औऱ अपने साथी पत्रकार की मौत की खबर देते रो पड़े. रुंधे गले से खबर देते हुए सलमान बशीर को देख स्टूडियों में बैठी एंकर भी खुद को रोक नहीं पायी और वो भी रोने लगी. ऑन कैमरा हुई इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
"फिलिस्तीन टीवी" के पत्रकार मोहम्मद अबु हतब के 10 सदस्यों की इजरायली आर्मी ने निर्मम हत्या कर दी!
पत्रकार के घर पर इजराइल ने उस वक्त बमबारी की जब सब घर में मौजूद थे!
इस बमबारी में पूरा परिवार शहीद हो गया!
मोहम्मद अबु हतब परिवार में अकेले बच गए!
अबु हतब के साथी पत्रकार सलमान… pic.twitter.com/bAzN6505og
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) November 3, 2023
also read : ब्रेन हैमरेज से वरिष्ट पत्रकार कमलेश कुमार द्विवेदी का निधन…
सलमान की बात सुनकर रो पडी एंकर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भावुक रिपोर्टर के वीडियो में साफ देख सकते है कि, किस तरह से पत्रकार सलमान अल बशीर कुछ देर तक रुंधे गले से रिपोर्ट दे रहे होते है, इसके बाद जब वे अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाते है तो, सलमान अल बशीर ने प्रेस जैकेट फेक देते है. ऐसे में उनकी रिपोर्टिग में अपने साथी पत्रकार को खोने का दर्द सहज ही समझा जा सकता है. सलमान अल बशीर ने रिपोर्टिंग करते हुए रोते हुए कहा कि, हम सब एक दिन मारे जाएंगे. वह समय देखना है. ये हेलमेट और वर्दी हमारी जान नहीं बचाएंगे. पत्रकारों को वर्दी और हेलमेट से कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी. ये बातें सलमान अल बशीर ने प्रेस जैकेट और हेलमेट उतारते वक्त कही हैं. स्टूडियो में बैठे एंकर भी सलमान की बात सुनकर रो पड़े.