इंटरव्यू में गन प्वाइंट पर था एंकर, AK-47 लिये खड़े थे तालिबानी; देखें चौंकाने वाला वीडियो
इंटरव्यू में गन प्वाइंट पर था एंकर, AK-47 लिये खड़े थे तालिबानी; देखें चौंकाने वाला वीडियो
तालिबान खुद को बदलने का लाख दिखावा करे लेकिन उसका असली चेहरा दुनिया के सामने आ रहा है। महिलाओं के प्रति तालिबान का क्या रुख है यह तो दुनिया ने देख ही लिया है। अब तालिबान का एक और झूठ सबके सामने आ गया है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नए शासन का असर अफगान पत्रकारिता पर साफतौर पर देख रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया। यह वीडिया हर तरफ छाया है।
यहां देखें वायरल वीडियो-
Host of the Peace Studio show on Kabul TV station interviews Taliban official at gunpoint. pic.twitter.com/L4wQCSOi1U
— Hillel Neuer (@HillelNeuer) August 29, 2021
दरअसल इस स्टूडियो में एक तरफ एंकर था तो दूसरी तरफ तालिबानी कमांडर कारी समीउल्लाह मौजूद था। वीडियो में दिख रहा है कि एंकर के सवाल के बाद तालिबानी कमांडर उसे जवाब दे रहा है।
हैरानी इस बात पर थी कि एंकर के ठीक पीछे कुछ आतंकवादी खड़े थे जो एके-47 जैसी घातक बंदूकों से लैस थे। एके-47 लेकर खड़े आतंकी एंकर की कही हुई हर बात को कान लगाकर बड़े ध्यान से सुन रहे हैं।
न्यूज स्टूडियो में दहशत-
Host of the Peace Studio show on Kabul TV station interviews Taliban official at gunpoint. pic.twitter.com/fMmZqJK5iB
— Soludoh Di Aso (@SoludohDi) August 30, 2021
इन सभी का निशाना एंकर की तरफ है। न्यूज स्टूडियो का ऐसा मंजर शायद ही दुनिया में किसी ने कभी पहले देखा होगा। इससे यह बात तो साफ है कि तालिबानी राज में अब पत्रकारों को कड़े सवाल पूछने की आजादी नहीं है।
तालिबान नहीं चाहता है कि उसके संगठन के खिलाफ कोई खबर न दिखाई जाए। महिला एंकरों पर भी ‘तालिबानी नियम’ लागू हो चुके हैं और कई महिलाएं अपनी नौकरी गंवा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: तालिबानी शासन में बुर्का जरूरी नहीं, अफगान महिलाओं को पहनना ही होगा हिजाब
यह भी पढ़ें: तालिबान के कब्जे से दूर है यह इलाका, यहां अभी भी लहरा रहा अफगानिस्तान का झंडा