British PM बोरिस जॉनसन के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके एक वरिष्ठ सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स को डाउनिंग स्ट्रीट से तेजी से बाहर निकलते हुए देखा गया। लंदन के मेट्रो अखबार ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई क्लिप में डाउनिंग स्ट्रीट के पिछले गेट से कमिंग्स को बाहर निकलते देखा गया।
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
कमिंग्स ने की प्रेस से दूरी बनाने की कोशिश
कैमरा कमिंग्स के चेहरे पर फोकस करता है तो वह प्रेस से दूरी बनाने की कोशिश करते हैं और वहां से तेजी से बाहर निकल जाते हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि British PM के प्रमुख सहयोगी माने जाने वाले कमिंग्स को महामारी से निपटने के लिए सरकार की प्रारंभिक रणनीति से संबंधित सूचना मिली थी, जिससे वह काफी जल्दी में थे।
यह भी पढ़ें : गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री
British PM एकांतवास में हैं
British PM जॉनसन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह नोवेल Corona Virus से संक्रमित हैं, इसलिए वह खुद एकांतवास में जा रहे हैं। उन्होंने एकांतवास के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की थी।
Prince Charles के बाद दूसरे हाई-प्रोफाइल नेता
वह Prince Charles के बाद हाल के दिनों में Corona Virus पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल ब्रिटिश नेता बन गए हैं।
जॉनसन सरकार के कुछ मंत्रियों और सांसदों को भी Corona Virus हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक भी शामिल हैं।
ब्रिटेन में अब तक 761 मौतों के साथ 14,751 Corona Virus मामलों की पुष्टि हुई है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन को लेकर इस वकील की भावुक अपील, आप भी सुनिए
यह भी पढ़ें : नीलेश मिसरा और सुधांशु राय की ये चार कहानियां आपको करेंगी प्रेरित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)