एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रेप के आरोप के बाद अब आलिया सिद्दीकी ने दावा किया है कि नवाज ने न केवल उनके घर में प्रवेश बंद कर दिया है, बल्कि उनके बच्चों को भी बेघर कर दिया है। आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि कैसे नवाजुद्दीन ने अपने परिवार को छोड़ दिया और घर में उनके एंट्री पर रोक लगा दी है। वीडियो में उनकी बेटी को भी फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है।
नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया और बच्चों को घर से निकाला…
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई एक्टर को बुरा-भला सुना रहा है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडिया शेयर किया है जिसमें वह अपने बच्चों के साथ आधी रात को सड़क पर नजर आ रही हैं। आलिया ने दावा किया है कि खुद नवाजुद्दीन ने उन्हें इस हाल पर रहने के लिए मजबूर किया है। उनके बच्चें भूखे हैं, उनके सिर पर छत तक छीन ली गई है। आलिया ने आरोप लगाए हैं कि नवाजुद्दीन ने उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाल फेंका है। आलिया की यह वीडियो सोशल मीडिया पर हवा की तरह वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/rightarmleftist/status/1631595282579292160?s=20
आलिया ने वीडियो शेयर कर दिखाई हकीकत…
वीडियो में पत्नी आलिया दोनों बच्चों के साथ घर के बहार खड़ी नजर आ रही है। वीडियो में वह कहती है कि मेरी बच्ची रो रही है वो बहुत परेशान हैं। मैं नहीं जानती नवाज ऐसा क्यों कर रही है, क्या उसे ये शोभा देता है। मैं नवाज के बंगले से आईं हूं, ये मेरे दोनों बच्चे हैं। हमें बंगले से निकाल दिया है। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है न मेरे पास पैसे हैं न घर है। कुछ समझ नहीं आ रहा मैं बच्चे लेकर कहां जाऊं। मैं तुझे कभी माफ नहीं करूंगी। जो मेरे बच्चों के साथ कर रहा है कभी माफ नहीं करूंगी। नवाज ने मुझे रात के 12 बजे बच्चों के साथ रोड़ पर खड़ा रखा हुआ है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि मैं किधर जाऊं इस वक्त’। तो वहीं आलिया अपनी पोस्ट में एक वीडियो और शेयर की जहां उनके बच्चे सोते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया ने इस वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसके जरिए वह नवाज की सच्चाई सभी के सामने लाने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं। फिलहाल नवाज का इस मामले पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
Also Read: पहली बार अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार अपनी फिल्म ‘भीड़’ में दिखाने जा रहे ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा