‘मदर्स डे’ पर भावुक हुए एक्टर खेसारी, गरीबी में मां ने संभाला, खुद बेचते थे लिट्टी-चोखा
लखनऊ : आज 14 मई को दुनिया भर में ‘मदर्ड डे’ मनाया जा रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे भी अनोखे अंदाज में पोस्ट कर मां को याद सम्मान दे रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी स्टार्स कहां किसी से पीछे रहने वालों में से हैं। मदर्स डे पर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव सहित कई कलाकारों ने अपनी मां के लिए पोस्ट कर दर्शकों को भी भावुक कर दिया है।
मां ने गरीबी से निकालकर सुपरस्टार बनाया- खेसारी
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर मदर्स डे विश किया है। मां की तस्वीर के साथ खेसारी लाल यादव ने उनके जीवन में मां के योगदान का जिक्र किया है। साथ ही मां से जुड़ा एक भावुक किस्सा भी साझा किया है।
पोस्ट में मां को दर्शाते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं कि उनकी ये वही मां हैं, जिसने गरीबी में भी बेटे के लाड में कोई कमी नहीं आने दी। आज उनके आशीर्वाद से ही वो एक्टर से सुपरस्टार बने हैं। खेसारी ने बचपन में बेहद ही गरीबी के दिन देखे हैं। उनके पिता गांव में घर-घर चना बेच कर परिवार का पेट पालते थे। यही नहीं, घर के खर्च में हाथ बंटाने के लिए खुद खेसारी ने भी लिट्टी-चोखा की दुकान लगाई थी। ऐसे में वो मां ही थी जिसने परिवार संभाला और बुरे हालातों से लड़कर हम बच्चों को यहां तक पहुंचाया। खेसारी लाला यादव ने मां की तस्वीर के साथ एक कैप्शन में लिखा, ‘आज ही ना हर दिन इन्ही के ह… माई’
अरिवंद अकेला ने मां को कहा देवी
भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने भी मां की तस्वीर शेयर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं। अरविंद अकेला ने पोस्ट में एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘अखिया ओकर सबकुछ कहे भलही रहे उ चुप हो माईये में लउके हमरा सब देवी के रूप हो। Happy mother’s day’
पवन से सिंह ने मां के लिए लिखी कविता
अभिनेता पवन सिंह ने भी मां के साथ फोटो शेयर कर सभी को मदर्स डे विश किया है। पवन सिंह ने मां की तस्वीर के साथ अनोखे अंदाज में कैप्शन भी लिखा है। पवन सिंह लिखते हैं, ‘माथा चूमकर जो आपके मुकद्दर को बदल दे उसे मां कहते हैं। मां वो शब्द है, जिसके सामने ईश्वर भी नतमस्तक हैं। कुदरत मिट्टी को चमकना नहीं सिखा पाई, लेकिन मां एक बच्चे को जन्म देने के साथ उसे काबिल बना देती है। कहते हैं मां को बनाकर खुदा भी बेरोजगार हो गया। ‘माँ’ केवल एक शब्द नहीं, वो अपने आप में पूरा संसार है। विश्व मातृ दिवस पर समस्त मातृशक्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं…’
Also Read : यूपी का चुनावी रिपोर्ट कार्ड, भाजपा के आगे शून्य रहीं विपक्षी पार्टियां, सपा भी फेल