भारतीय गेंदबाजों का कहर, ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर ढेर

0

Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रनों के ढेर कर दिया है.39 के स्कोर पर 4 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी की. लेकिन भारत के गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली और जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी को 181 में ढेर कर्ड दिया दूसरी पारी में तेज शुरुआत के बाद भारत ने खोए 4 विकेट पर 78 रन बना लिए है.

बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन…

भारत के कप्तान बुमराह ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 2 विकेट हासिल किये और ऑस्ट्रेलिया को घुटने में ला दिया. लंच के बाद बुमराह मैदान से बहार चल गए लेकिन टीम का मनोबल कम नहीं हुआ. प्रसिद्ध कृष्णा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ब्यू वेबस्टर के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी. दोनों ने 41 रन जोड़े. इसके बाद पैट कमिंस को नीतीश कुमार रेड्डी ने वापस पवेलियन भेजा.

कोहली ने संभाली कप्तानी…

बता दें कि, बुमराह के मैदान से बाहर जाने के बाद टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वेबस्टर 9वें विकेट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच लिया. वेबस्टर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. इतना ही नहीं भारत ने 4 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटके.

पंत और जडेजा क्रीज में मौजूद…

बता दें कि दूसरी पारी में भारत ने तेज शुरुआत की थी लेकिन, उसके बाद भारत के इन सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए. भारत अब 4 विकेट के नुकसान में 78 रन बना लिए है.इस समय क्रीज में पंत और जडेजा मौजूद है.

टेस्ट के लिए दोनों देशों की प्लेइंग 11 …

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More