योगी की कैबिनेट में किसानों के लिए खोला पिटारा, तोहफों की बारिश

0

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए पिटारा खोला गया है। पिटारे के खुलने के साथ किसानों के लिए तोहफों की बहार आ गई है। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई।

बैठक में कुल नौ प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई है। ये कैबिनेट बैठक किसानों के नाम रही। कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 40 लाख किसानों के लिए प्रस्‍ताव पास किये।

देश मे सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हुआ

योगी सरकार ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चीनी का दाम कम है प्रति क्विंटल पेराई में 4.50 रुपये सहायता मूल्य देने का फैसला लिया गया है। 42 चीनी मिलों का भुगतान पचास प्रतिशत से अधिक कर चुकी है। सीएम ने कहा कि धान के क्रय केंद्रों की भी हमने समुचित व्यवस्था की हुई है। सिंचाई के साधन में भी सरकार काम कर रही है। पिछली सरकारों में चीनी मिल बेची जाती थी, पर हम खुद मिलें चला रहे हैं। इस बार देश में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हुआ है।

Also Read :  दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं : सुप्रीम कोर्ट

कैबिनेट बैठक में प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा क्षेत्र में गंगा नदी पर गंगा पुल करेंती घाट पुल, पहुंच मार्ग और सुरक्षा के कामों के लिए करीब 249 करोड़ रुपये के प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी गई है। साथ ही योगी सरकार ने सीतापुर में सिधौली-मिश्रिख-पिसावां-नैरी मार्ग के सिधौली से कल्ली होते हुए नैमिषारण्य बीपी मार्ग के किलोमीटर 134 तक दो लेन पेव्ड शोल्डर तक चौड़ा और सुंदरीकरण के लिए पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) मानक को शिथिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी का प्रस्ताव पास किया है।

यूपी अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड और अपील) तृतीय संशोधन नियमावली-2018 को लागू करने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

कुंभ मेला में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर

कुंभ में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए भी योगी सरकार ने पूरे इंतजाम किए है। कैबिनेट में कुंभ को लेकर भी कई प्रस्ताव पास किए गए हैं। कैबिनेट में इलाहाबाद में कुंभ मेला में बिजली व्यवस्था और सप्लाई के अस्थाई कामों के लिए 227 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दे दी है।

गन्ना किसानों के भुगतान के लिए चीनी मिलों को पूर्व की तरह साढ़े चार रुपये प्रति कुंतल की दर से आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव पास किया गया है। प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत वाराणसी के घाटों पर फ़साड लाइटिंग स्कीम और स्वदेश दर्शन के अंतर्गत गोरखपुर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो के काम के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में जनपद गोरखपुर में शहीद अश्फाकउल्लाह खां के उद्यान के निर्माण का प्रस्ताव किया। 121.34 एकड़ में पार्क बनाए जाने का निर्णय लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More