मायावती : अखिलेश के साथ किया गया सुलूक “तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या प्रतीक”

0

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर किए गए बुरे सुलूक पर मंगलवार को ट्वीट किया है। मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज प्रयागराज न जाने दिए जाने के लिए उनके साथ जो जो बर्ताव किया गया। वो बेहद निंदनीय है।

ये घटना  भाजपा सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक है। मायावती ने ट्वीट करके भाजपा पर हमला बोला है। मायावती ने लिखा है कि क्या बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बीएसपी-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है। अति दुर्भाग्यपूण। ऐसी आलोकतंत्रिक कार्रवाईयों का डट कर मुकाबला किया जायेगा।

बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही यूपी पुलिस ने रोक दिया था। यहां  इलाहाबाद (प्रयागराज )में छात्रंसंघ के कार्यक्रम में शामिल होने का प्रोग्राम था। जिसमें शामिल होने से अखिलेश यादव को रोक दिया है।

अखिलेश यादव ने इस घटना का ट्विट भी किया है

उन्होंने ट्वीट मे लिखा है कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है!

एडीएम ने दिया अखिलेश को दिया धक्का

अखिलेश के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। जारी किए गए वीडियो में एडीएम ईस्ट वैभव सिंह अखिलेश यादव को जबरन रोक रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को जबरन धक्का दे दिया। जिस पर अखिलेश ने एडीएम से कहा- हाथ मत लगाना। इस दौरान सिक्योरिटी ने एडीएम को पीछे करते हुए अखिलेश को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

Also Read :  ADM ने अखिलेश यादव को दिया धक्का, अखिलेश ने कहा हाथ नही लगाना

वहीं, अखिलेश यादव को एयरपोर्ट रोके जाने की खबर सुनते ही सपा कार्यकर्ता और विधान परिषद व विधानसभा के सभी सदस्य एयरपोर्ट रवाना हो गए है। कार्यकर्ताओं और नेता लखनऊ एयरपोर्ट पर जमकर सरकारी विरोधी नारे लगाने लगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More