ये क्या कह गये शिवराज..अमेरिका की सड़कों से बेहतर हैं एमपी की सड़कें
ये क्या कह गये शिवराज..एमपी के सीएम बड़बोलेपन में एमपी की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बोल गये। आपको बता दें कि एमपी सीएम आजकल अमेरिका के दौरे पर हैं । मीडिया के अनुसार एमपी के सीएम वाशिंगटन के डीसी रसेल सीनेट हॉल में भारतीय दूतावास के सहयोग से पडिंत दीनदयालउपाध्याय फोरम के कार्यक्रम में शमिल होने गये थे।
also read : BIG NEWS : यहां बदमाशों के खौफ से कांपती हैं पुलिस
उनके राज्य की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं
इस दौरान उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश की सड़को की जमकर तारीफ की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि उनके राज्य की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं। मुख्यमंत्री चौहान एक हफ्ते के अमेरिकी दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी में रसेल सीनेट हॉल में भारतीय दूतावास के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की सड़कों की खुलकर तारीफ की।
अमीरी और गरीबी का अन्तर काफी बढ़ गया है
उन्होंने कहा कि जब मैं वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क मार्ग से सफर किया पर महसूस हुआ कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि हमने मध्य प्रदेश में करीब 1.75 लाख किमी सड़कें बनाई। ये सड़कें सभी गांव को जोड़ते हुए बनाई गई। एमपी सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि विश्व में बढ़ रही भौतिकवादी प्रवृत्ति से अमीरी और गरीबी का अन्तर काफी बढ़ गया है।
also read : फरीदाबाद के अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्ची को बचाया गया
असमानता जैसी चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है
इससे मनुष्य की आंतरिक शक्ति और शांति छिन्न-भिन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक समाज में एकरूपता लाने के लिये जरूरी है कि अमीरी-गरीबी के बीच के अंतर को कम से कम किया जाये। चौहान ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिंद्धात से प्रेरणा लेकर अमेरिका सहित सम्पूर्ण विश्व के सामने वर्तमान में व्याप्त ग्लोबल वार्मिंग, गरीबी, बेरोजगारी, भौतिकवाद से उत्पन्न, ड्रग्स, महिला उत्पीड़न और असमानता जैसी चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)