मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त…
IND vs AUS: भारत ( INDIA ) और ऑस्ट्रेलिया ( AUSTRALIA ) के बीच खेली जा रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज ( BORDER- GAVASKER SERIES ) के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल की पारी (84) के बावजूद अपनी दूसरी पारी में 155 रन पर सिमट गई. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा.
भारत ने गंवाया इतिहास रचने का मौका…
बता दें कि भारत ने मेलबर्न के मैदान में इतिहास रचने का मौका गंवा दिया है. मैच के चौथे दिन 333 रन की बढ़त के बाद सुबह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज केवल 6 रन ही जोड़ सके और भारत को 340 रन का लक्ष्य दिया. कहा जा रहा है कि इस मैदान में भारत यदि यह लक्ष्य हासिल कर लेता तो वह इतिहास रचने जैसा होता क्योंकि यहां पर अभी तक 332 रनों के लक्ष्य का पीछा हुआ है. अगर भारत यह मैच जीत लेता तो इतिहास रच देता.
जायसवाल ने खेली शानदार पारी…
गौरतलब है कि, मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 155 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 84 रन, ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने ये रन 208 गेंदों का सामना करते हुए बनाए. जायसवाल के अलावा ऋषभ पंत टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रन की पारी खेली.
ALSO READ : स्ट्रेस को कहें अलविदा ! ये पांच उपाय आपकी मेंटल हेल्थ रखेंगे फीट…
बुमराह ने मेलबर्न में बिखेरा अपना जलवा…
यह मैच भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी शानदार रहा. उन्होंने गेंद के साथ पहली पारी में 28.4 ओवर में 9 मेडन ओवर डाले और 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. बुमराह यहीं नहीं रूके और उन्होंने दूसरी पारी में 24.4 ओवर में 7 मेडन ओवर डाले और 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस पूरे मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट लिए.
ALSO READ : 80 करोड़ के मालिक, मशहूर लेखक को अंतिम समय में नहीं मिला अपनों का कंधा…
रोहित, विराट और राहुल बने हार की वजह…
इस मैच में हार की वजह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल रहे. ये तीनों अनुभवी बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सोशल मीडिया पर इनको फैंस हार की वजह बता रहे हैं. रोहित ने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए. वहीं विराट ने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 5 रन बनाए, जबकि राहुल ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाए. इन तीनों का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया की हार की वजह बनी.