Whatsapp ने लांच किया नया फीचर, यूज़र्स को मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी
Whatsapp ने लांच किया नया फीचर, यूज़र्स को मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Whatsapp एक नया फीचर लाया है, जिसकी मदद से आपकी प्राइवेसी को और बढ़ाया जा सकता है. अब आप लिंक्ड डिवाइस पर भी अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर को सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही जारी किया गया है. वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ने के लिए चैट लॉक करने का ऑप्शन दिया था. अब Meta का पार्ट बनने के बाद WhatsApp को और बेहतरीन बनाने की कोशिश की जा रही है. यह ऐप एक नया फीचर रोल आउट कर रही है जिसकी मदद से आप लिंक किए गए डिवाइस पर भी चैट लॉक कर सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही है लेकिन भविष्य में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा.
कुछ समय पहले दी गई थी इसकी जानकारी
वॉट्सऐप के इस नए अपकमिंग फीचर की जानकारी WABetainfo नाम की वेबसाइट ने दी थी. साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta फॉर Android 2.24.11.9 अपडेट से भी इस चैट लॉक वाले फीचर का पता लगा था. अब कंपनी इसे यूजर्स के लिए ले आई है. चैट लॉक फीचर यूजर्स को अपनी चैट प्राइवेट रखने में मदद करता है.
Also Read: 1190 करोड़ खर्च, 114 खामियां, पावर कारपोरेशन की रिपोर्ट ने खोली पोल
कैसे होगा चैट लॉक
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर दिखाई दे रहा है. इससे यूजर्स लिंक्ड डिवाइस पर भी अपनी चैट प्रोटेक्ट कर पाएंगे. चैट लॉक करने के लिए आपको बस अपने फ़ोन में एक कोड सेटअप करना पड़ेगा. इससे आपकी चैट लॉक हो जाएगी और सिर्फ कोड को डालने के बाद ही ओपन होगी. कुछ समय की टेस्टिंग बाद हमे ये फीचर सभी यूजर्स के लिए देखने को मिल जाएगा.
Written By: Harsh Srivastava