वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे दो पुलिसकर्मियों की बाइक में सोमवार को पिकअप ने जोरदार टकर मार दी. इस हादसे में एक सिपाही देवीलाल यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. यह दुर्घटना बड़ागांव-कपसेठी मार्ग पर खुशियारीपुर गांव के पास रविवार की सुबह हुई. दुर्घटना के बाद चालक अपनी पिकअप लेकर भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Also Read: वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन
जानकारी के अनुसार कपसेठी थाने पर तैनात 2016 बैच के सिपाही देवीलाल यादव (30) और हेड कांस्टेबल मनन कुमार बाइक से सुबह साढ़े सात बजे वीवीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे थे. दोनों कोईरीपुर मोड़ से आगे खुशियारीपुर गांव के सामने पहुंचे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए भाग निकली. दोनों सिपाही सड़क पर इधर-उधर लहूलुहान पड़े थे और बाइक उनकी दूर पड़ी थी. दुर्घटना देख राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे. लोगों की सूचना पर पुलिस आई और दोनों को काजीसराय स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने पुलिसकर्मी देवीलाल यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे साथी मनन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वीआईपी ड्यूटी में लगाए गए थे सिपाही, प्रयागराज का रहनेवाला था देवीलाल
मृत सिपाही देवीलाल प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के सरार बरौत गांव का निवासी थे. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से दुर्घटना करनेवाले चार पहिया वाहन के चालक की तलाश कर रही है. मृत सिपाही की तीन माह का बेटा आर ढाई साल की बेटी है. बताया जाता है कि दोनों सिपाही वीआईपी ड्यूटी पर बाबतपुर जा रहे थे. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के गृह मंत्री अमित शाह 11 मई को वाराणसी दौरे पर थे. इसलिए दोनों सिपाहियों की ड्यूटी वाराणसी में लगाई गई थी. 11 मई को ड्यूटी कर यह दोनों वापस आ गए थे. इसके बाद दूसरे दिन 12 मई को बाबतपुर में इनकी ड्यूटी लगाई गई थी. यहां से बाबतपुर में ड्यूटी करने के लिए यह दोनों बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया. दोनों कपसेठी थाने पर बतौर पैरोकार का कार्य करते थे. घटना की सूचना मिलने पर कपसेठी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों सिपाहियों की वीआईपी ड्यूटी बाबतपुर में लगाई थी. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.