सपा, बसपा संग कांग्रेस विधायकों ने दिया भाजपा को समर्थन
UP Rajyasabha: प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसी बीच आज प्रदेश की राजनीति में काफी हलचल देखने को मिली है. राज्यसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के विधायकों के साथ कांग्रेस के विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. जिसके चलते अब प्रदेश में समाजवादी पार्टी का आंकड़ा टूट गया है.
मतदान से पहले मुख्या सचेतक का इस्तीफ़ा
आपको बता दें कि प्रदेश में आज राज्यसभा के मतदान से पहले ही पार्टी के मुख्या सचेतक मनोज पांडेय ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. मनोज पांडेय रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक हैं. इनका नाम सपा से बग़ावत करने वालों में शामिल हैं. मनोज समेत पार्टी के राकेश सिंह, अभय सिंह के साथ दो अन्य नेताओं ने भी भाजपा का समर्थन किया है.
11वें उम्मीदवार के लिए टक्कर-
आपको बता दें कि प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटें है जिसमें 7 भाजपा और तीन सपा के खाते में थी लेकिन भाजपा ने सपा के पूर्व नेता संजय सेठ को मैदान में उतार कर जंग दिलचस्प कर दी है. अब राज्यसभा में 11 वें उम्मीदवार के लिए मतदान हो रहा है. जहां सपा के नेता क्रॉस वोटिंग कर भाजपा के संजय सेठ को समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों की बात की जाए तो वो हैं- आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, साधना सिंह, नवीन जैन और सुधांशु त्रिवेदी. वहीं सपा के उम्मीदवार हैं- जया बच्चन और रामजीलाल सुमन. इसके बाद दसवीं सीट के लिए कड़ा मुकाबला है. 10वीं सीट के लिए बीजेपी के संजय सेठ और सपा के आलोक रंजन के बीच कड़ी टक्कर है.
रायबरेली और अमेठी के विधायक क्रॉस वोट करेंगे
राज्यसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से तीन समाजवादी विधायक क्रॉस वोट करेंगे. इसका सीधा असर अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर भी पड़ेगा. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए अमेठी तो और भी सरल हो ही जाएगी. अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह और अमेठी से गायत्री प्रजापति की पत्नी विधायक महाराजी प्रजापति अब स्मृति ईरानी के पाले में नज़र आएंगे.
विधानसभा में मनोज पांडेय के नाम का नेम प्लेट हटाया
विधानसभा में मनोज पांडेय के नाम का नेम प्लेट हटाया गया. साथ ही सपा दफ़्तर के बाहर लगे बोर्ड पर मनोज पांडेय के नाम पर कागज चिपकाकर नाम छिपाया गया.
UP: BJP में शामिल हो सकते है विधायक मनोज पांडेय
क्रॉस वोटिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई: अखिलेश यादव
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को अखिलेश यादव ने बातचीत में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सभी को पार्टी से निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि कुछ विधायक जाने वाले हैं जो हमारी बैठक और डिनर पार्टी में नहीं आये. उनके अलावा एक-दो और विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं.