अगले वर्ष फिर मिलने के वादे के साथ हुई माता की विदाई

0

वाराणसी: शारदीय नवरात्र में भगवती दुर्गा माता की आराधना के बाद मंगलवार को कई पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन किया गया,हांलाकि मंगलवार होने के कारण कुछ पंडाल समितियों ने उत्तर भारतीय पद्धति पूजा की अनुसार बुधवार को माता की मूर्ति का विसर्जन किया।


दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित वाराणसी विजया स्पोर्टिंग क्लब की प्रतिमा का विसर्जन लक्ष्मी कुंड में हुआ।देवनाथ के चर्चित गोल्डन क्लब की दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन भी कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को किया गया।शोभायात्रा के संवेदनशील क्षेत्र से गुजरने के कारण गलियों से कुंड तक भारी फोर्स तनात रही। संकरी गली होने से आयोजित पंडाल से प्रतिमा को हाथों से उठाकर पांडे हवेली स्थित मुख्य मार्ग तक ले आए। महिलाओं ने अपने-अपने घरों की छतों से फूल बरसाया। इस दौरान खूब रंग गुलाल उड़ाये जा रहे थे।देर रात मंदाकिनी कुंड में विसर्जन किया गया। टाउनहाल में स्थापित देवी प्रतिमा को नगर भ्रमण के पश्चात मंदाकिनी कुंड में विसर्जित कर दिया गया।

Also Read : भरत मिलाप सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा,मोदी ने किया भावनात्मक ट्वीट

भेलुपुर क्षेत्र के बंगीय पूजा पंडालो से प्रतिमाओं की रवानगी दोपहर बाद शुरु हो गयी थी।ढाक की गूंज के बीच मां के जयकारे के साथ, बंगीय परिवार के लोगों ने नाचते-गाते विसर्जन शोभा यात्रा में हिस्सा लिया।सभी प्रतिमा को शंकुलधारा पोखरा में विसर्जित किया गया।वही जंगमबाड़ी,दशाश्वमेध,लक्सा,नई सड़क,रामापुरा क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रतिमाएं लक्ष्मीकुंड में विसर्जित की गई।
अर्दली बाजार स्थित न्यू डी-लाइट क्लब दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा को बुधवार को देर शाम पहड़िया पोखरे में विर्सजित कर दिया गया।क्लब की ओर से मंगलवार को आयोजित भव्य भंडारा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी छोटी प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला दोपहर बाद से शुरु हुआ।


लक्ष्मी कुंड मंदाकिनी कुंड,ईश्वरगंगी,संकुलधारा,पहड़िया तालाब, गणेशपुर तालाब, विश्व सुंदरी पुल के पास कुत्रिम गंगा कुंड,रामनगर,मछोदरी,भिखारीपुर पोखरा,लहरतारा तालाब और खड़गपुर तालाब में विसर्जन की व्यवस्था की गई थी।

विसर्जन के बीच ,कई जगह हंगामा
भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर,रानीपुर,खोजवा,दशमी में बुधवार रात मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचने और पुरानी दुश्मनी के चलते, जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को लाठी से मार कर खदेड़ा।सूचना मिलने पर मौजूदा स्थान पर पहुंच पुलिस लेकिन तब तक उपद्रवी भाग निकले।हांलाकि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया।वही लंका थाना क्षेत्र में रविदास गेट के पास बुधवार देर रात दो गुट,शराब के नशे मे आपस में मारपीट की।
वही बलुआ घाट पर कुत्रिम कुंड में गंदगी देख, बुधवार को दुर्गा मां शेरो वाली समिति के लोगों ने मूर्ति विसर्जन से मना कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर समिति के लोगों को समझाया जिसके बाद लोगों ने खुद कुंड को साफ किया।करीब 2 घंटे बाद प्रतिमा का विसर्जन हुआ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More