Apollo और Reddit एप बंद, डेवलपर्स ने लागू किया नया एपीआई नियम

0

थर्ड पार्टी एप ग्राहकों के लिए डेवलपर्स 1 जुलाई से नया एपीआई नियम लागू करेंगे। इस एपीआई नियम के आने के बाद सबसे लोकप्रिय ग्राहकों में अपोलो और रेडिट एप बंद हो जाएंगी। दरअसल, ये एप नियमों का उलंघन कर बढ़ी लागत की भरपाई के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल को अपना रहे हैं। जिसके चलते नया एपीआई नियम लागू किया जा रहा है।

कीमत में बढ़ोत्तरी से नाराज हैं डेवलेपर

बताया जा रहा है कि एक महीने तक काफी विरोध के बाद अपोलो और रेडिट ने एपीआई की कीमत में बढ़ोतरी की है। जबकि कुछ बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर चले गए। इसकी वजह से डेवलपर्स को अपने थर्ड-पार्टी के ग्राहकों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, अपोलो को बंद करने से पहले डेवलपर क्रिश्चियन सेलिग ने अपने यूजर्स के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही यूजर्स की जरूरतों को न सुनने के लिए रेडिट को खरी-खोटी भी सुनाई है।

यहां सेलिग का कहना था कि रेडिट अपने मूल्य निर्धारण में बेईमानी कर रहा था। लगातार यूजर्स रेडिट को लेकर शिकायत कर रहे थे। लेकिन रेडिट एप लगातार अपने यूजर्स की शिकायत को अंदेखा  कर रही थी। इसलिए कठोर कार्रवाई करनी पड़ी है।

रिओपन के लिए देना होगा 20 मिलियन डॉलर

डेवलपर क्रिश्चियन सेलिग ने बताया कि ग्राहक एप के लिए नया एपीआई नियम लागू कर दिया गया है। अब नए नियमों के तहत अपोलो को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर अपोलो पहले की तरह अपनी जगह बनाए रखना चाहता है तो उसे सालाना 20 मिलियन डॉलर खर्च करने होंगे। अपोलो को दी गई भगुतान राशि इतनी बड़ी है कि सब्सक्रिप्शन की पेशकश के बावजूद ऐप की कमाई इस लागत को कवर करने के लिए सक्षम नही है।

रेडिट एप का बैकन रीडर भी बंद

गूगल प्ले स्टोर पर Rif Reddit एप के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे। लेकिन रेडिट एपीआई में बदलाव होने के बाद Reddit ऐप बैकन रीडर को भी बंद कर दिया गया है। इन बदलावों से Reddit के सिंक पर भी असर हुआ है। इसके यूजर्स को ऐप के बंद होने की सूचना दे दी गई है। दो थर्ड-पार्टी ग्राहक अभी भी उपलब्ध होंगे, लेकिन उन्हें एपीआई एक्सेस लागत को कवर करने के लिए भुगतान करना होगा।

 

Also Read : स्वीडन में कुरान बर्निंग! मुस्लिम देशों ने वापस बुलाएं राजदूत, इकट्ठा हुए 57 इस्लामिक संगठन

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More