भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद के बेनीगाला इलाके में स्थित पाक पूर्व पीएम इमरान खान के घर के बेडरूम में एक कर्मचारी जासूसी कैमरा लगाते हुए पकड़ा गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कर्मचारी को इमरान व बुशरा के बेडरूम में जासूसी कैमरा लगाने के लिए पैसे दिए गए थे. बता दें यह घटना ऐसे समय हुई है जब इमरान खान की हत्या की साजिश रचे जाने के आरोप लगे हैं.
दरअसल, इमरान व बुशरा के बेडरूम में जासूसी कैमरा लगाने वाले कर्मचारी को पैसे दिए गए थे. एक अन्य कर्मचारी ने जब उसे कैमरा लगाते देखा तो इमरान खान को खबर कर दी. इसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे दबोच लिया और उसे संघीय पुलिस को सौंप दिया है. इससे पहले इस कथित खतरे को देखते हुए बेनीगाला के आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गई थी. इमरान की पार्टी पीटीआई के कई लोग शंका जता रहे हैं कि उनके नेता की जान को खतरा है.
इमरान की पार्टी पीटीआई के नेता शहबाज गिल ने कहा ‘कैमरा लगाने की कोशिश को लेकर हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी है. इस साजिश में शहबाज सरकार भी शामिल है.’ गिल ने एक साक्षात्कार में दावे से कहा ‘इमरान खान के घर की सफाई करने वाले एक कर्मचारी को जासूसी कैमरा लगाने के लिए पैसे दिए गए थे. यह बहुत घृणास्पद है और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी शर्मनाक घटना से बचा जाना चाहिए. गिरफ्तार कर्मचारी ने कई खुलासे किए हैं, लेकिन उन बातों को अभी उजागर नहीं कर सकते हैं.
उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा ‘इमरान खान की जान को कोई खतरा नहीं है. उन्हें वही सुरक्षा मुहैया कराई गई है जो प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्हें मिली थी.’
इससे पहले इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा था ‘अगर पूर्व प्रधानमंत्री को कुछ होता है तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा और आक्रामक तरीके से इसका जवाब भी दिया जाएगा.’