पाक पूर्व PM इमरान खान की हत्या की साजिश? कमरे में कैमरा लगाते पकड़ा गया कर्मचारी

0

भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद के बेनीगाला इलाके में स्थित पाक पूर्व पीएम इमरान खान के घर के बेडरूम में एक कर्मचारी जासूसी कैमरा लगाते हुए पकड़ा गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कर्मचारी को इमरान व बुशरा के बेडरूम में जासूसी कैमरा लगाने के लिए पैसे दिए गए थे. बता दें यह घटना ऐसे समय हुई है जब इमरान खान की हत्या की साजिश रचे जाने के आरोप लगे हैं.

दरअसल, इमरान व बुशरा के बेडरूम में जासूसी कैमरा लगाने वाले कर्मचारी को पैसे दिए गए थे. एक अन्य कर्मचारी ने जब उसे कैमरा लगाते देखा तो इमरान खान को खबर कर दी. इसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे दबोच लिया और उसे संघीय पुलिस को सौंप दिया है. इससे पहले इस कथित खतरे को देखते हुए बेनीगाला के आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गई थी. इमरान की पार्टी पीटीआई के कई लोग शंका जता रहे हैं कि उनके नेता की जान को खतरा है.

Imran Khan Bani Gala inside view - REAL VIDEO - YouTube

इमरान की पार्टी पीटीआई के नेता शहबाज गिल ने कहा ‘कैमरा लगाने की कोशिश को लेकर हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी है. इस साजिश में शहबाज सरकार भी शामिल है.’ गिल ने एक साक्षात्कार में दावे से कहा ‘इमरान खान के घर की सफाई करने वाले एक कर्मचारी को जासूसी कैमरा लगाने के लिए पैसे दिए गए थे. यह बहुत घृणास्पद है और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी शर्मनाक घटना से बचा जाना चाहिए. गिरफ्तार कर्मचारी ने कई खुलासे किए हैं, लेकिन उन बातों को अभी उजागर नहीं कर सकते हैं.

PTI leader Shahbaz Gill injured in car crash, says attempt to murder him –  ThePrint – ANIFeed

उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा ‘इमरान खान की जान को कोई खतरा नहीं है. उन्हें वही सुरक्षा मुहैया कराई गई है जो प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्हें मिली थी.’

Rana Sanaullah in hot waters

इससे पहले इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा था ‘अगर पूर्व प्रधानमंत्री को कुछ होता है तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा और आक्रामक तरीके से इसका जवाब भी दिया जाएगा.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More