जब बच्चे ने अखिलेश यादव को बताया राहुल गांधी, CM योगी बोले- फर्क बहुत ज्यादा नहीं

0

यूपी विधानसभा चुनाव में बजट पर चर्चा के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की चुटकी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली. दरअसल, अखिलेश ने विधानसभा में एक किस्सा सुनाया, जिसमें एक बच्चे ने अखिलेश को राहुल गांधी बताया था. इसके बाद मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है.

सीएम योगी ने कहा ‘नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने समय में उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल का दौरा किया. उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचानते हो, तो उसने कहा हां राहुल गांधी हैं. बच्चे भोले भाले होते हैं, लेकिन होते हैं मन के सच्चे. जो बोला होगा बहुत सोच समझ के ही बोला होगा. फर्क बहुत ज्यादा नहीं है. फर्क केवल यह है कि राहुल गांधी जी देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और आप उत्तर प्रदेश के बाहर उत्तर प्रदेश की बुराई कर देते हैं.’

बता दें यूपी विधानसभा चुनाव बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि नीति आयोग के सूचकांक में यूपी सबसे खराब प्रदर्शन वाले राज्यों में चौथे स्थान पर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जब मुख्यमंत्री थे तो अक्सर स्कूलों में जाते थे. अखिलेश ने शिक्षा के इस स्तर के लिए अपनी भी गलती मानते हुए कहा ‘मैं प्राइमरी स्कूलों में हमेशा जानता हूं. मैं एक बार नहीं गया. जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी गया. मैं अपनी कमी भी जानता हूं. जब मैं एक स्कूल में गया. मैंने छोटे बच्चे से पूछा पहचाना मुझे? उसने कहा हां पहचान लिया. मैंने पूछा कौन हूं मैं, उसने कहा आप राहुल गांधी हैं.’ इतना सुनते ही सदन में ठहाके गूंज उठे और सीएम योगी भी हंस दिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More