बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वही भारतीय टीम श्रीलंका के साथ टी20 मैचों खेलने के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है। इसके अलावा बाकि के दो मैच हिमांचल के धर्मशाला में खेले जाएंगे। वही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है कि श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के पहले मैच में लखनऊ स्टेडियम में कोई भी दर्शक नहीं होंगे।
बीसीसीआई ने बताया सच्चाई:
बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले मैच में नही बल्कि दूसरे में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है। पहला टी20 मैच बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश में इस समय चुनाव चल रहे हैं।इसलिए स्टेडियम में मैच बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा। हालांकि धर्मशाला में होने वाले सीरीज के आखिरी दो टी20 मैच में स्टेडियम में दर्शक मौजूद होंगे। वही स्टेडियम में 50% दर्शकों को प्रवेश की अनुमति ही मिली है। क्रिकेट फैंस के लिए ये किसी भी खुशखबरी से कम नहीं है।
सीरीज जीतने पर होगी निगाहें:
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम की निगाह सीरीज जीतने पर होंगी। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम की है।
भारत की टी-20 सीरीज के लिए टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।
यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)