क्रिकेट में अंपायर का एक गलत फैसला हार और जीत का वजह बन जाता है। अंपायरिंग में सही निर्णय देना सबसे बड़ी चुनौती होती है। इस वजह से अंपायर को मैच के दौरान हर वक्त चौकन्ना रहना होता है। ऑन-फील्ड अंपायर के पास निर्णय सुनाने के लिए महज कुछ सेकंड का समय होता है, ऐसे में दबाव होना स्वाभाविक है। आमतौर पर अंपायर उस वक्त सुर्खियों में आते हैं जब वो कोई गलत निर्णय सुना देते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के टी20 टूर्नामेंट में अंपायर अपने अंपायरिंग के तरीके से सुर्खिया बटोर रहे हैं।
वायरल वीडियो:
महाराष्ट्र के टी20 टूर्नामेंट के दौरान की एक विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में अंपायरिंग की एक अलग ही शैली देखने को मिल रही है। आमतौर पर अंपायर वाइड बॉल को देने के लिए अपने हाथ फैलाते हैं, लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की अंपायर ने वाइड बॉल का सिग्नल देने के लिए पहले सिर के बल झुका उसके बाद उल्टे होकर दो टांगे फैलाकर वाइड दिया।
This is how he signals boundary pic.twitter.com/XUFmeIlH6l
— Rahul Katake (@RahulKatake8788) December 5, 2021
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज:
बता दें हाल ही में समाप्त हुई भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में भी अंपायरिंग की काफी आलोचना हुई थी। इसी सीरीज में कई बार अंपायरिंग के फैसले को थर्ड अंपायर के हवाले से बदला गया था। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को आउट करार देना हो या दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट देना, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़ें: गर्भवती बहन का नाबालिग भाई ने धारदार हथियार से काट दिया सिर,मां ने पकड़ रखें थे बेटी के दोनों पांव
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)