प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। हम कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। कृषि कानूनों के वापसी के बाद जहां कुछ लोग खुशियां मना रहे हैं तो वही एक तबका ऐसा भी है जो इस फैसले काफी नाराज है, जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी नाम शामिल है।
ये देश एक जिहादी देश बन जाएगा:
पीएम मोदी के कृषि कानूनों के वापसी पर जहां कुछ सेलेब्स ने सरकार की तारीफ की तो वही अभिनेत्री कंगना रानौत ने फैसले को दुखी, शर्मनाक और निश्चित तौर पर अनफेयर बताया है। कंगना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘अगर संसद में बैठे लोगों की बजाय सड़क पर बैठे लोग कानून बनाएंगे तो जल्द ही ये देश एक जिहादी देश बन जाएगा।’
कृषि कानून वापस लिए:
19 नवंबर को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने सबको चौंकाते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया। मोदी सरकार ने इन कानूनों को जून, 2020 में सबसे पहले अध्यादेश के तौर पर लागू किया था। जिसके बाद से ही देश में सरकार के खिलाफ किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान, कांग्रेस बोली- ‘टूट गया अभिमान
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)