लखीमपुर हिंसा पर सियासी जंग : दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ के लिए निकले राहुल गांधी…
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से राजनीति काफी उफान पर है। प्रियंका को लखीमपुर खीरी जाते वक्त सीतापुर के हरगांव में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें पीएसी गेस्ट हाउस में रखा गया है।
फ्लाइट से लखनऊ के लिए निकले राहुल-
अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीमपुर के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि राहुल फ्लाइट से लखनऊ आएंगे और फिर लखीमपुर के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए रवाना हुए।
‘क्या छुपाना चाहती है राज्य सरकार ?’-
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धारा 144 में 5 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते। उससे कम लोग जा सकते हैं। कल भी मुझे गलत तरीके से रोका गया था। हम लोग पीड़ित परिवार तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। आखिर ऐसी क्या बात है जिसे राज्य सरकार छुपाना चाहती है? ऐसा क्या है जिससे किसी को बचाना चाहती है?
लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ी-
इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। वहां बैरिकेडिंग लगा दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि उनको लखनऊ एयरपोर्ट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। बता दें कि इस हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।
क्या बोले राहुल-
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था। अब यहां तानाशाही है।
राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं। हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है। विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें: किसानों को चिढ़ाते अजय मिश्रा टेनी का वीडियो वायरल, इस बयान ने भड़काई लखीमपुर में आग
यह भी पढ़ें: लखीमपुर जाने से रोका तो धरने पर बैठे अखिलेश यादव, पुलिस ने लिया हिरासत में
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)