लखीमपुर जाने से रोका तो धरने पर बैठे अखिलेश यादव, पुलिस ने लिया हिरासत में…

akhilesh yadav

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौतों के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति चरम पर है। लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रहीं प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया।

वहीं, अब यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव को अपनी कस्टडी में लिया है। अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए उन्हें लखनऊ स्थित आवास में नज़रबंद किया गया था।

धरने पर बैठे अखिलेश-

इससे नाराज़ अखिलेश धरने पर बैठ गए थे। यही नहीं उनके घर के बाहर पुलिस की गाड़ी में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेजों के समय में भी किसानों पर इस तरह का अत्याचार नहीं हुआ था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के इस्तीफे की मांग की।

साथ ही अखिलेश ने मृतक किसानों के परिजनों को दो करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।

क्या है मामला ?-

बता दें कि एक दिन पहले एक गाड़ी के कुचले जाने से पांच प्रदर्शनकारी किसानों की मौत हो गई थी। ये गाड़ी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की बताई जाती है।

इस मामले में किसानों की तहरीर पर केंद्रीय मंत्री के बेटे सहित 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना से पूरे इलाके में तनाव है और धारा 144 लागू कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद, कहीं ट्रेनें थमीं तो कहीं लगा लंब जाम…

यह भी पढ़ें: फसलों का उत्पादन बढ़ा लेकिन कम हुई किसानों की संख्या

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)