महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला : सपा नेता का नाम आया सामने, छानबीन में जुटी पुलिस

0

निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महंत नरेंद्र गिरी के मामले में पुलिस लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। मामल में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं।

महंत को किया जा रहा था ब्लैकमेल-

ताजा जानकारी के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि को वीडियो के दम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि महंत को ब्लैकमेल करने में एक सीडी का इस्तेमाल किया जा रहा था।

इसमें सबसे बड़ी बात यह समाने आई है कि महंत को ब्लैकमेल करने के मामले में समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे व्यक्ति भी जांच के दायरे में हैं।

पुलिस की रडार पर सपा नेता-

यहां जिस नेता की बात हो रही है, वह अक्सर बाघंबरी मठ में नरेंद्र गिरि से मिलने आते थे। प्रयागराज का यह अहम सुराग कॉल डिटेल की मदद प्राप्त हुए।

मामले की जांच में अब पुलिस की रडार पर ये समाजवादी पार्टी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री भी आ गए हैं। ताजा जानकारी के आधार पर ही पुलिस अब अपनी आगे की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार-

इतना ही नहीं इस पूरे मामले में जिस शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लिया गया है, वह पूर्व राज्य मंत्री उसका भी करीबी था।

इसके अलावा पुलिस ने लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अंतिम संस्कार की तैयारियां-

वहीं, अब महंत के अंतिम संस्कार की भी तैयारियां की जा रही हैं। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार यानी आज बाघंबरी गद्दी मठ में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

सीएम योगी और अखिलेश यादव सहित कई लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस घटना का जल्द पर्दाफाश होगा।

बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में बेवजह की बयानबाजी से परहेज करने को कहा है।

सोमवार को हुआ नरेंद्र गिरि का शव बरामद-

बता दें कि सोमवार शाम को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत हुई थी। शाम को पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: उलझ रहा नरेंद्र गिरि की मौत का मामला, पुलिस पूछताछ में बेहोश हुआ महंत को फंदे से उतारने वाला शिष्य

यह भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद ने कहा, Wrong नंबर हैं ये बाबा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More