केरल की वजह से भारत का कोरोना ग्राफ फिर से दिखने लगा भयावह, देखिये रिपोर्ट
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद नए मामलों में काफी कमी देखी गई थी, लेकिन फिर से केस बढ़ने लगे हैं।
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद नए मामलों में काफी कमी देखी गई थी, लेकिन फिर से केस बढ़ने लगे हैं। इस बार केरल की वजह से भारत का कोरोना ग्राफ अब भयावह दिखने लगा है। भारत में आज यानी शनिवार को कोरोना वायरस के करीब 47 हजार नए केस आए और बीते 24 घंटे में 509 लोगों की मौतें हुई हैं। इसमें से सिर्फ केरल में कल 32801 नए केस मिले और 179 लोगों की जानें चली गईं।
भारत में अब तक कोरोना के केस:
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों केअनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 46,759 नए केस मिले और 509 लोगों की मौत हुई। वही बीते 24 घंटे में कोरोना से 31,374 लोग ठीक हुए। बता दें की भारत में अब तक 3,26,49,947 कोरोना के केस मिल चुके हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 3,59,775 है। इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,18,52,802 है और मरने वालों की संख्या 4,37,370 हो गई है।
टीकाकरण:
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। शुक्रवार को देश में पहली बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके की खुराकें लगाई गईं। कोविन पोर्टल के अनुसार देश में टीके की एक करोड़ 64 हजार 32 खुराकें लगाई गईं। यह अभी तक एक दिन में कोविड टीकाकरण का सबसे अधिक रिकॉर्ड आंकड़ा है।
उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर:
उत्तर प्रदेश जहां शुक्रवार को 28 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ सबसे पहले नंबर पर रहा। वही दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा जहां 10 लाख से अधिक टीके लगाए गए। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘आज देश ने एक करोड़ दैनिक वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा किया. इस सफलता को हासिल करने के लिए टीका लगवाने वालों और इस अभियान में शामिल लोगों को बधाई.’
Record vaccination numbers today!
Crossing 1 crore is a momentous feat. Kudos to those getting vaccinated and those making the vaccination drive a success.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2021
यह भी पढ़ें: कौन हैं काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले ‘इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान’? जानिये क्या है इनका तालिबान से रिश्ता
यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?