दिल्ली में सर्दी की शुरुआत, 3-4 डिग्री तक गिर सकता है पारा
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से तापमान का गिरना शुरू हो जाएगा और साथ ही पारे में 3-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज किए जाने की भी संभावना है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार की तुलना में सोमवार की सुबह में कुछ गर्माहट देखी गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार की सुबह यह 11.4 डिग्री रहा।
दिवाली के बाद अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचने की संभावना है।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’-
विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार को दृश्यता 1800 मीटर थी, जबकि वातावरण में आर्द्रता 81 प्रतिशत रही। हालांकि, रविवार को हल्की बारिश होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 490 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: सरकार ने मानी कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार की बात
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का अपडेट: मौसम में जारी रहेगा बदलाव, जाने कब से जारी हो जाएगी ठंड ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]