औरैया के बाद यहां हुआ सड़क हादसा, 5 मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों के जान गंवाने के बाद मध्य प्रदेश में भी एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में 18 मजदूर घायल हुए है।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में कई प्रवासी मजदूर सवार थे, जिसमें से पांच की मौत हो गई। यह मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। घायलों को बंडा के अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह मालवाहक ट्रक सागर से छतरपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह ट्रक सेमरा पुल के करीब अनियंत्रित होने के बाद पलट गया। यह हादसा छतरपुर जिले की बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है।
सागर पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 18 मजदूर घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: औरैया : अखिलेश ने ‘हादसे’ को बताया ‘हत्या’, माया बोलीं CM करें कार्रवाई
यह भी पढ़ें: UP के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]