देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1,68,912 नए मामले दर्ज होने के बाद अब तक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। स्वास्य मंत्रालय ने यहां सोमवार को बताया कि अमेरिका के बाद वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों की सूची में भारत फिर से दूसरे नंबर पर आ गया है। इस समयावधि में 904 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है।
भारत दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया
यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है और इस मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 75,086 लोग वायरस से रिकवर हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक वायरस को मात दे चुके मरीजों की संख्या 1,21,56,529 हो गई है। देश में इस वक्त रिकवरी दर 90.44 फीसदी पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लखनऊ में सबसे ज्यादा 4 हजार 444 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटे में 11,80,136 नमूनों की जांच कर ली गई है और इसके साथ ही अब तक कुल मिलाकर 25,78,06,986 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 10,415,28,565 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।
इन राज्यों में स्थिति गंभीर
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाड़ु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में इस वक्त मामलों की अधिकता देखी जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)