कोरोना ने लगाया 84 कोसी परिक्रमा पर ग्रहण
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में होने वाले आयोजनों को स्थगित किया जा रहा है। भारत में होने वाले धार्मिक आयोजनों पर भी कोरोना संक्रमण का गहर असर पड़ा है। जी हां कोरोना वायरस ने इस बार अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा पर ग्रहण लगा दिया है। 84 kosi parikrama
हनुमान मंडल के बैनर तले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और मंत्री चम्पत राय के साथ हुई शीर्ष संतों और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की बैठक के बाद 84 कोसी परिक्रमा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
84 kosi parikrama : समाज सुरक्षित रहेगा तो परिक्रमा अगले वर्ष-
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया, ‘चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी पूरी तैयारी चुकी थी। इस बार पूरे देश से संत समाज इसमें भाग लेना चाह रहा था। लेकिन कोरोना के खतरे के बीच समाज और राष्ट्र की सुरक्षा अधिक जरूरी है। समाज सुरक्षित रहेगा तो परिक्रमा अगले वर्ष हो जाएगी।’
परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह परिक्रमा अयोध्या से आठ अप्रैल को संत धर्माचार्यों के संरक्षण मे मखोड़ा हेतु प्रस्थान करने वाली थी। उन्होंने बताया 30 अप्रैल को सायंकाल तक परिक्रमा पूर्व निर्धारित मार्ग से होते हुए वापस अयोध्या पहुंचकर दूसरे दिन 11 मई को सरयू स्नान करने के पश्चात राजकोट की परिक्रमा वा सीता कुंड पर हवन पूजन करके परिक्रमा समाप्त हो जाती।
यह भी पढ़ें: चैती छठ पर लगा कोरोना ग्रहण, पूजा रद्द
यह भी पढ़ें: नवरात्रि: घर पर ही रहकर लोग कर रहे मां जगदंबा की आराधना