78th Independence Day: लाल किले पर 11 वीं बार पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा…
अराजकता फैलाने वालों को लेकर कही ये बात
78th Independence Day: आज हमारा देश स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है, इस अवसर पर आज लगातार 11वीं बार पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से तिरंगा ध्वज फहराया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने साल 2047 में विकसित भारत का सपना का खाका खींचा है.
पीएम मोदी ने अपने ने अपने संबोधन में कहा कि, बीते एक दशक में कई सुधार किए गए हैं, जिनका असर अब दिखने लगा है और भारत की विश्वव्यापी छवि सुधरी है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यूनिफॉर्म सिविल कोड, बांग्लादेश की स्थिति, बुनियादी ढांचे का विकास, सामान्य मानविकी की समस्याओं का निदान और निवेश जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों को चेतावनी दी कि कुछ लोग देश को निराशा में डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें उनसे सावधान रहना होगा.
‘हमें सेक्यूलर सिविल कोड की तरफ जाना होगा.’
लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘हमारे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा चल रही है. देश की सुप्रीम कोर्ट भी हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कह रही है और देश के संविधान निर्माताओं का भी ये सपना था. जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, जो ऊंच नीच का कारण बनते हैं. वैसे कानूनों के लिए देश में कोई जगह नहीं हो सकती है. हमने सांप्रदायिक सिविल कोड में 75 साल बिताए हैं, अब हमें सेक्यूलर सिविल कोड की तरफ जाना होगा.’
बांग्लादेश हिंसा पर कहे दो टूक
इसके अलावा बांग्लादेश हिंसा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है। पड़ोस देश होने के नाते हम हालात को लेकर चिंतित हैं.हम उम्मीद करते हैं कि वहा हालात जल्द सामान्य होंगे.साथ ही वहां के हिंदू, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चलें। शांति के प्रति हम समर्पित हैं. हम आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा में हमेशा शुभचिंतक रहेंगे. हम मानव जाति के लिए सोचने वाले लोग हैं.
पीएम मोदी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र
इसके साथ ही देश के युवाओं को लेकर विशेष तौर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि निवेशकों को अपने राज्यों में बुलाएं. इसके लिए कानून व्यवस्था बेहतर बनाएं और अन्य नीतियों में सुधार करें, जिससे निवेशक आएं. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, सिर्फ भारत सरकार से काम होता नहीं है. राज्य सरकारों को आगे आना होगा. ‘
‘साथियों भारत अपनी बेस्ट क्वालिटी के लिए जाना जाएगा. इसके लिए हमने डिजाइनिंग इंडिया पर बल देना है. हमें कोशिश करनी है कि अब इंडियन स्टैंडर्ड, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बनेंगे, ये हमारा लक्ष्य होना चाहिए.डिजाइनिंग इंडिया और डिजाइनिंग फॉर वर्ल्ड पर हमारा फोकस होना चाहिए. गेमिंग की दुनिया आज तेजी से उभर रही है.हम गेमिंग की दुनिया में नया टैलेंट लेकर आ सकते हैं. मैं चाहता हूं कि भारत के बच्चे, भारत के नौजवान, आईटी, एआई प्रोफेशनल्स गेमिंग की दुनिया में अपना नाम करें और गेम विकसित करें.’
Also Read: अगर आप भी खाते है ठंडा खाना हो जाए सावधान, हो सकते है ये नुकसान
”जो जी20 देश नहीं कर पाए, वो मेरे देशवासियों ने करके दिखाया ”
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘हमने रिन्यूबल एनर्जी का विस्तार किया है. आने वाले कुछ वर्षों में हम नेट जीरो भविष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. जो जी20 देश नहीं कर पाए, वो मेरे देशवासियों ने करके दिखाया है. पर्यावरण के लिए जो नेट जीरो के लक्ष्य तय किए गए थे, उन्हें पूरा करने वाला सिर्फ भारत है. 500 गीगावाट सोलर ऊर्जा को हम पाकर रहेंगे. हमने 2030 तक हमारे रेलवे को नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. ग्रीन हाइड्रोजन मिशन लेकर हम चल रहे हैं. बहुत तेजी से नीतियां बनाई जा रही हैं.आज भारत ग्रीन हाइड्रोजन की दिशा में जाना जाता है. इस क्षेत्र में ग्रीन जॉब्स की बहुत संभावनाएं है.’
‘मेरे प्यारे देशवासियों, इस तिरंगे के झंडे के नीचे जो खिलाड़ी बैठे हैं, जिन्होंने ओलंपिक में देश का परचम लहराया है. मैं देशवासियों की तरफ से इन खिलाड़ियों को बधाई देता हूं.आने वाले कुछ दिनों में भारत का बड़ा दल पैरालंपिक के लिए जाएगा. मैं उन्हें बधाई देता हूं.