छठे चरण में सबसे रईस मेनका गांधी, इतने करोड़ रुपये की हैं मालकिन
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को वोटिंग होनी है। उत्तर प्रदेश में 14 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। इन सीटों से 177 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मेनका गांधी हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इन प्रत्याशियों द्वारा दाखिल हलफनामे का विश्लेषण किया। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी सबसे अमीर प्रत्याशी है। उनके पास 55 करोड़ 59 लाख की संपत्ति है।
दूसरे नंबर पर जौनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा हैं। देवव्रत मिश्रा के पास 51.09 करोड़ की संपत्ति है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुल्तानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह है जिनके पास 41.11 करोड़ रुपये है।
उधर 172 में से 36 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ या उससे अधिक बताई है। इस चरण में बीजेपी के 14 में से 12, बसपा के 11 में से 10, कांग्रेस के 11 में से 9 और सपा के 3 में से 2 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
इस चरण में सबसे कम संपत्ति मछलीशहर से निर्दलीय उम्मीदवार गंगाराम के पास है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति केवल 28 हजार रुपये बताई है। इस तरह छठे चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.64 करोड़ रुपये है जो सभी चरणों के मुकाबले सबसे कम है।
इस चरण में जिन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है वे हैं सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही।
यहां प्रमुख उम्मीदवार हैं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भाजपा नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा के जगदम्बिका पाल और कांग्रेस के नेता डॉ. संजय सिंह।
यह भी पढ़ें: विधायक राजा भैया के खिलाफ बड़ा एक्शन, वोटिंग के दिन रहेंगे नजरबंद
यह भी पढ़ें: योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे अखिलेश यादव, क्या है सच्चाई?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)