UP: 24 घंटे में नए 6318 कोरोना मामले, कुल आंकड़ा 3.36 लाख के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और कोविड संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 6318 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 36 हजार के पार जा पहुंची है।
राज्य में 4715 लोगों ने दी कोरोना को मात
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 4715 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया और 81 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब 68,235 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक प्रदेश में 2,63,288 लोग ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में कुल 80,89,882 सैंपल्स की हुई जांच
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,51,693 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 80,89,882 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। सितंबर में अब तक कुल 23,02,964 सैंपल्स की जांच हुई है।
राज्य में पॉजिटिविटी रेट 4.7 फीसदी
उन्होंने बताया कि सितंबर में प्रदेश का केस पॉजिटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत है। प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मुजफ्फर नगर और मेरठ जिलों में पॉजिटिव केस सबसे अधिक पाए गए हैं। सबसे कम पॉजिविटी रेट वाले जिले हाथरस, हमीरपुर, बागपत, महोबा, श्रावस्ती हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा एमएलसी देवेंद्र सिंह को बाइक ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल-लखनऊ रेफर
यह भी पढ़ें: गरीब बच्चों की मदद के लिए टोरंटो चैरिटी से जुड़े बॉलीवुड स्टार्स
यह भी पढ़ें: राम मंदिर : प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से संतों में उत्सुकता, बढ़ी विकास की उम्मीद