सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पांच आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शोपियां और हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर किया है।
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में सुरक्षा बलों को यह बड़ी सफलता हासिल की है।
देर रात से चल रही थी मुठभेड़-
जम्मू-कश्मीर में शोपियां के केल्लर इलाके में देर रात से आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई। कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया हैं।
इन आतंकियों की पहचान सज्जाद खांडे, अकीब अहमद डार और बशारत अहमद मीर के रूप में की गई है। यह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा का एक संयुक्त सूमह था।
सर्च ऑपरेशन जारी-
आशंका जताई जा रही है कि इलाके में अभी भी तीन से चार आतंकी छिपे हो सकते हैं। उसके पास से एक AK-47 राइफल बरामद की गई। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने साथ मिलकर अंजाम दिया है।
वहीं, हंदवाड़ा के यारो इलाके में भी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षों बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। यहां सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर किया।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड आतंकी हमला: दो मस्जिदों में फायरिंग में 27 की मौत, चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार, पुलवामा हमले जैसी थी साजिश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)