श्रीनगर में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार, पुलवामा हमले जैसी थी साजिश

0

भारतीय सुरक्षा बल एक बार फिर आतंकियों के नापाक मंसूबों को रोकने में कामयाब रहे। जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी पुलवामा हमले जैसे आतंकी हमला करने की फिराक में थे।

सुरक्षा बलों ने शहर के बाहरी इलाके से रविवार को जैश के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इन्हें एक कार से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए है।

जिंदा कारतूस बरामद-

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक विश्वसनीय सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने लावायपोरा (श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर) से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

इन आतंकियों के पास से जिंदा कारतूस और अन्य गोला बारूद बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आतंकवादियों की पहचान रईस हुर्रा, शाहिद भट और इशाक लोन के तौर पर हुई है।

पुलवामा हमले में 40 जवान हुए थे शहीद-

रविवार को खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट में यह खुलासा हुआ कि ये आतंकी शोपियां में पुलवामा हमले की ही तरह सुरक्षाबलों के वाहनों को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की फिराक में थे।

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकियों द्ववारा आत्मघाती हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे।

यह भी पढ़ें: ‘बालाकोट’ एयरस्ट्राइक पर इन नेताओं ने उठाये सवाल, मिला ये जवाब…

यह भी पढ़ें: भारत ने किया ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ का बहिष्कार, ये है वजह…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More