बिहार की राजनीति से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन बिखर गई है. खबर है कि एआईएमआईएम के चार विधायक आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. इसकी पुष्टि खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की है.
बुधवार की दोपहर को अचानक तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआई एम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे.
Out of the five Bihar AIMIM MLAs, four have joined our party today. We welcome them. Now we are the largest party in the Bihar Legislative Assembly: RJD leader Tejashwi Yadav in Patna pic.twitter.com/ukULi5WfYX
— ANI (@ANI) June 29, 2022
पार्टी के जो विधायक आरजेडी में शामिल हो रहे हैं उनके नाम कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं.
Four Bihar AIMIM MLAs Shahnawaz, Mohammad Anzar Naimi, Muhammad Izhar Asfi and Syed Ruknuddin to join RJD today.
— ANI (@ANI) June 29, 2022
इन 4 विधायकों के शामिल होने के साथ ही आरजेडी बिहार में भाजपा को पीछे छोड़ सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. अब आरजेडी के विधानसभा में 79 विधायक होंगे. वहीं बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी होगी.