सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकवादी ढेर
कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने इस बात की जानकारी दी।
सेना ने बयान जारी कर कहा, ‘एक संयुक्त अभियान में लोअर मुंडा (कुलगाम) में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है।’
सेना ने आगे कहा, ‘सुरक्षा बलों को पास के क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिले एक इनपुट मिला। कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की गई। जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकियों के पास पहुंचे, छिपकर बैठे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।’ मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रहा है।
12 घंटों के दौरान 4 आतंकी ढेर-
पिछले 12 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया गया था परंतु मुठभेड़ स्थल से केवल एक ही आतंकी का शव बरामद हुआ है। वहीं, अप्रैल में ही सुरक्षाबल के जवानों ने करीब 26 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में जारी मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए
यह भी पढ़ें: ‘अनुच्छेद 370 आतंकवादियों के लिये ढाल बन गया था’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]