आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 2 मई है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह चन्द्रमा है। इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है। आपके ऊपर शुक्र तथाचन्द्रमा ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा। 2nd May Birthday
आप मृदु एवं दयालु स्वभाव के व्यक्ति होंगे। लेकिन आप में निराशा की भावना अधिक रहेगी। आपके विचार अस्थिर एवं उलझे हुए होंगे। आपका जीवन परिवर्तनशील रहेगा। अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्धत क्षमता रहेगी। आप शारीरिक कार्यों की अपेक्षा मानसिक कार्यों को अधिक महत्व देंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को पूर्वरूप से निभाने में सक्षम होंगे। प्रेम-सौन्दर्य व ललित कलाओं में आप अधिक रूचि लेंगे। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। आप स्पष्टवादी भी होंगे जो कि कभी-कभी आपके लिए घातक भी हो सकता है।
आपके जीवन में एकाग्रता का अभाव रहेगा। परन्तु आप सहयोगी प्रवृत्ति कहोंगे। जीवन में कठिनाइयों के समय अपने अराध्य देव की पूजा एवं अर्चना बराबर करने रहना चाहिए। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। सफेद रंग की वस्तुओं का दान भी करें। गाय को घी लगा पराठा खिलावें । मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें। सदाचार का पालन करें। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
2nd May Birthday : आपके लिए अनुकूल :
मन्त्र : ॐ सों सोमाय नमः
मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
व्रत : सोमवार
वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : सफेद एवं क्रीम
दिनांक : 2, 11, 20, 29
जन्मरत्न : मोती
अंक : 1, 4,7
उपरत्न : मून स्टोन
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय : 20 जून से 27 जुलाई
यह भी पढ़ें: पीपल की 108 बार परिक्रमा से पूर्ण होगी मनोकामना
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया : दान-पुण्य से जीवन में मिलती है सुख-समृद्धि, खुशहाली
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]