वाराणसी क्लस्टर में लगेंगे 27.3 लाख स्मार्ट मीटर

स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क

0

स्मार्ट मीटिरिंग प्रोजेक्ट के क्लस्टर के अन्तर्गत वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया एवं मऊ जनपद में कुल 27.3 लाख उपभोक्ताओं, वितरण परिवर्तकों व फीडरों पर स्मार्ट मीटर स्थापित जाएंगे. डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Also Read : वाराणसीः NEET परीक्षा में गड़बड़ी पर आप ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, किया प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर बिजली उपयोग को रिकॉर्ड करने, मीटर सम्बन्धित सूचना दूरस्थ स्थान तक पहुंचाने व दूरस्थ स्थान से विद्युत आपूर्ति को नियंत्रण करने की सुविधा प्रदान करता है. स्मार्ट मीटर बिजली खपत को सटीकता से मापने में सक्षम है, जिससे उपभोक्ताओं को उनके वास्तविक खपत के आधार पर बिल प्राप्त होंगे. स्मार्ट मीटर में रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराने की सुविधा होने से उपभोक्ता अपने बिजली की खपत को मॉनिटर कर सकते हैं. अनावश्यक खर्च को कम कर सकते हैं. जिससे उपभोक्ताओं की बिजली के बिल में कमी आ सकती है. स्मार्ट मीटर में दूरस्थ स्थान से सूचना प्राप्त करने की सुविधा होने के कारण बिजली कटौती व पुनर्स्थापना की सेवाओं को स्वचालित किया जायेगा. इससे समय व संसाधन की बचत होगी और उपभोक्ताओं की सेवाएं बेहतर होंगी. मंडलायुक्त (वाराणसी मंडल) कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटिरिंग प्रोजेक्ट के सर्विस प्रोवाइडर मेसर्स जीएमआर काशी स्मार्ट मीटर्स लिमिटेड द्वारा वाराणसी क्लस्टर के प्रोजेक्ट के संबंध में मंगलवार को प्रस्तुतीकरण किया गया. मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट मीटर स्वचालित रूप से काम करता है. उपभोक्ता को किसी विशेष तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है. स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तरह ही आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है. स्मार्ट मीटर से संचारित डेटा सटीक होता है. डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित की जाती है.

उपभोक्ताओं, वितरण परिवर्तकों व फीडरों का सर्वे पूरा

स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के वाराणसी क्लस्टर के अन्तर्गत स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अब तक 5,15,122 उपभोक्ताओं, 29,366 वितरण परिवर्तकों व 1477 फीडरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया. जीएमआर एजेंसी द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे से प्राप्त डेटा की त्रि-स्तरीय तकनीकी से गुणवत्ता जांच की जा रही है. जांच के उपरान्त डेटा सही पाये जाने पर स्मार्ट मीटर की स्थापना की जा रही है.

स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं को किया जाएगा जागरूक

उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर से सम्बन्धित जागरूकता बढ़ाने व स्मार्ट मीटर के लाभ से अवगत कराने के लिए जनप्रतिनिधियों, रेसिडेंसियल वेलफेयर एसोसिएशन का भी सहायोग प्राप्त किया जाएगा. साथ ही कार्यदायी संस्था व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूता अभियान जैसे सोशल मीडिया, बेबसाइटों, एसएमएस, वैनरों व 1912 ( कंट्रोल रूम), विद्यालय में कैम्प लगाकर जागरूकता को बढ़ाकर स्मार्ट मीटर से संबंधित भ्रांतियों का दूर किया जायेगा.

बैठक में ये अफसर रहे मौजूद

जिलाधिकारी एस राजलिंगम, के. एजिलरासेन (जेसीपी वाराणसी), शम्भु कुमार (प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड), हिंमाशु नागपाल (सीडीओ), जितेन्द्र नलवाया (निदेशक तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड), संतोष कुमार जाडिया (निदेशक वित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड), अरविन्द कुमार सिंघल (मुख्य अभियन्ता) आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More