15 अगस्त को सम्मानित होंगे यूपी के 262 पुलिसकर्मी, डीजीपी ऑफिस ने जारी की लिस्ट

0

उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से प्रदेश में उत्कृष्ट सेवा (excellent service) देकर सम्मानित होने वाले ऐसे 262 पुलिसकर्मियों (policemen) की सूची जारी की गई है।

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे 262 पुलिसकर्मी

बता दें कि राजधानी लखनऊ स्थित डीजीपी कार्यालय की ओर से प्रदेश में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए पुलिसकर्मियों की यह सूची जारी की गयी है। जिनमें 262 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है, जिन्हें डीजी प्रशंसा चिंह से सम्मानित किया जाना है। इस लिस्ट में सीनियर आईपीएस अफसरों के साथ-साथ पुलिस सिपाहियों का नाम भी शामिल हैं।

डीजीपी करेंगे पुलिसकर्मियों को सम्मानित

बताया जा रहा है कि यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी लखनऊ की सिग्नेचर बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लिस्ट में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे, जबकि यूपी के अन्य जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को जिलों के वरिष्ठ पुलिस अफसर सम्मान देंगे।

डीजीपी

डीजी प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम से सम्मानित होंगे 12 पुलिसकर्मी

साथ ही डीजी प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम पाने वालों में 12 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, आईजी रेंज आगरा सतीश गणेश, आईजी एसके भगत, एसएसपी मेरठ अजय साहनी, एडिशनल एसपी अभय त्रिपाठी, आरके गौतम और दुर्गेश कुमार का नाम है, जिन्हें डीजीपी का प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह मिलेगा।

34 पुलिस अफसरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

लिस्ट में डीजी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड पाने वालों में 34 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। गोल्ड मेडल पाने वालों में डीजी EOW आरपी सिंह, आईजी दीपेश जुनेजा, डीआईजी साधना गोस्वामी, राकेश सिंह, एसएसपी बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, चंदौली, बस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, एडिशनल एसपी में सर्वेश मिश्रा बलवंत चौधरी, सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह, विजय मल्ल यादव का नाम शामिल हैं।

216 पुलिसकर्मियों को मिलेगा डीजी सिल्वर मेडल

डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, 216 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को डीजी सिल्वर मेडल दिया जाएगा। सिल्वर मेडल पाने वालों में डीजीपी के जीएसओ रवि जोसफ़ लोकु, आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह डीआईजी आजमगढ़, सुभाष चंद दुबे एसएसपी इटावा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, प्रयागराज, बलिया, मऊ, भदोही का नाम शामिल है। साथ ही एडिशनल एसपी दिनेश यादव, सीओ लाल प्रताप सिंह और विशाल पांडे को भी डीजीपी का सिल्वर मेडल दिया जाएगा।

बता दें कि DG COMMENDATION SILVER पाने वालों में लखनऊ एडीसीपी सेंट्रल ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल आशीष मिश्र समेत कई पुलिस कर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी : आ गई कोरोना वैक्‍सीन, राष्ट्रपति की बेटी को लगा पहला टीका

यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट: विकास दुबे का खास शूटर लालू गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

यह भी पढ़ें: वाराणसी के शिवपुर में दारोगा की गुंडागर्दी का मामला | Banaras Bulletin

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More