18 और 19 जून को उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती की परीक्षा होने वाली है। इस परीक्षा(examination) में शामिल होने के लिए लगभग एक लाख 63 हजार परीक्षार्थियों के वाराणसी शहर में आने के बाद यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की चुनौती होगी। परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सहित अन्य संवेदनशील जगहों (sensitive places) पर पुलिस बल तैनात रहेगी। यूपी-100 की पीआरवी परीक्षा केंद्रों के रूट पर भ्रमणशील रहेंगी।
यूपी-100 निभाएगी जिम्मेदारी
इसके साथ ही यूपी 100 की पीआरवी परीक्षा केंद्रों के रूट पर भ्रमणशील रहेंगी। हर परीक्षा केंद्र पर एक प्रभारी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर होगा। हर केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक दारोगा, चार कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल, चार होमगार्ड होंगे।
जानकारी के मुताबिक सिर्फ वाराणसी एक लाख 63 हजार परीक्षार्थियों के आने से काफी उथल-पुथल मचने वाली है। शहर में पुलिस की ओर से रोडवेज निगम को पत्र लिखकर बसों की संख्या और फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।
जिले में उमड़ेगी भीड़
सिपाही भर्ती परीक्षा दो दिन की चार पालियों में होगी, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ऑटो स्टैंड सहित अन्य जगहों पर भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में प्रशासन भी किसी आशंका से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा है।
Also Read : भाजपा सांसद कमलेश पासवान के इशारे पर हुआ मेरे भाई पर हमला : डॉ. कफील
एसपी सिटी ने 18 और 19 जून की परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे 17 जून की रात से ही अपने क्षेत्र के निरंतर चक्रमण करते रहेंगे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो सीधे वही जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही हल्का प्रभारी और बीट आरक्षी क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और थानाध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे।
सीओ बने जोनल ऑफिसर
परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सीओ को जोनल आफिसर बनाया गया है और वह परीक्षा की शुरुआत के पहले से कॉपी जमा होने तक निरंतर मॉनिटरिंग भी करेंगे। सशस्त्र बल की निगरानी में कापी पेपर केंद्रों पर आएगा और जमा होगा। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, ऑटो स्टैंडों पर पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी।