बेबाक पत्रकार रवीश कुमार को मिला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
हिंदी पत्रकारिता के जाने-माने चेहरा रवीश कुमार को एशिया के नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले रैमन मेग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
रवीश कुमार को हिंदी टीवी पत्रकाारिता में उनके योगदान और काम के लिए ये अवॉर्ड मिला है। रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड की स्थापना 1957 में फिलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति रैमन मैग्सेसे की याद में की गई थी।
रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड फ़ाउंडेशन ने कहा है कि रवीश कुमार ने बेज़ुबानों को आवाज़ दी है। फाउंडेशन कहता है ‘यदि आप लोगों की आवाज बन गए हैं, तो आप एक पत्रकार हैं’
प्राइम टाइम शो लोकप्रिय-
रवीश कुमार एक भारतीय टीवी एंकर, लेखक और पत्रकार हैं। वह जो भारतीय राजनीति और समाज से संबंधित विषयों को मुखरता के साथ जनता के सामने रखते हैं।
रवीश एनडीटीवी समाचार नेटवर्क के हिंदी समाचार चैनल ‘एनडीटीवी इंडिया’ में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक है। वर्तमान में रवीश कुमार का प्राइम टाइम शो काफी लोकप्रिय है।
पटना में हुआ जन्म-
रवीश कुमार का जन्म बिहार के पूर्व चंपारन जिले के मोतीहारी में हुआ। उन्होंने पटना के लोयोला हाई स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त की।
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: अटल जी की जुबान क्या फिसली, फिसल गयी थी बलरामपुर सीट
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के गिफ्ट लेने पर लगाई रोक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)