कानपुर की दो बड़ी वारदातें, हटाए गए SSP; 14 और IPS अफसरों का भी तबादला, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ताबड़तोड़ वारदातों से नाराज सूबे के सीएम ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के 15 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दिनेश कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है।
एसएसपी दिनेश कुमार को झांसी भेज दिया गया है। इनकी जगह अब प्रीतिंदर सिंह कानपुर के नए SSP बनाए गए हैं। वह वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के साथ ही यहां उप महानिरीक्षक का कार्य भी देखेंगे।
एक्शन में सीएम योगी-
दिनेश के अलावा झांसी, खीरी, जालौन, अमेठी और अयोध्या के कप्तानों समेत 15 आईपीएस के तबादले कर दिए गए हैं। डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कमार को चित्रकूट से अयोध्या भेजा गया है।
प्रति नियुक्ति से वापस लौटे पुलिस महानिरीक्षक के सत्य नारायण को चित्रकूट भेजा गया है। बस्ती के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार को पीएसी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से बस्ती का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन को अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू सत्येंद्र कुमार को खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसडीआरएफ के सेनानायक यशवीर सिंह को जालौन का कप्तान बनाया गया है।
15 IPS अफसरों का तबादला-
पुलिस उपायुक्त दिनेश सिंह को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू वाराणसी के पद पर भेजा गया है। जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार को एसडीआरएफ का सेनानायक बनाया गया है। अमेठी की कप्तान ख्याति गर्ग को पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है।
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी अब पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी होंगे। खीरी की पुलिस अधीक्षक पूनम को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में सेनानायक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध के तबादले पर आखिर क्यों मचा है बवाल ?
यह भी पढ़ें: कानपुर अपहरण कांड: CM योगी ने की बड़ी कार्रवाई, IPS समेत चार पुलिस अफसर सस्पेंड
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]