‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- पाकिस्तान ने की थी पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश…

पीएम मोदी साल 2014 से लगातार मन की बात कर रहे हैं।

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश से मुखातिब हुए। कार्यक्रम का यह 67वां संस्करण था। पीएम मोदी साल 2014 से लगातार मन की बात कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर भारत के वीर सपूतों के अदम्य साहस और कुर्बानी को कर रहा है याद, भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया।

उन्होंने कहा, ’21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था, पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहाँ चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था।’

[bs-quote quote=”“बयरू अकारण सब काहू सों | जो कर हित अनहित ताहू सों ||

यानी दुष्ट का स्वभाव होता है हर किसी से बिना वजह दुश्मनी करना, ऐसे स्वभाव के लोगों का जो हित करता है उसका भी नुकसान ही सोचते हैं।” style=”style-17″ align=”center” author_name=”पीएम मोदी” author_job=”मन की बात” author_avatar=”https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2020/07/mann-ki-baat.png”][/bs-quote]

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान द्वारा पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश हुई थी, लेकिन, उसके बाद भारत की वीर सेना ने जो पराक्रम दिखाया, भारत ने अपनी जो ताकत दिखाई, उसे पूरी दुनिया ने देखा।’

[bs-quote quote=”युद्ध की परिस्थिति में हम जो बात कहते या करते हैं उसका सीमा पर डटे सैनिक और उसके परिवार के मनोबल पर बहुत गहरा असर पड़ता है इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम जो कर या कह रहे हैं उससे सैनिकों का मनोबल बढ़े।” style=”style-17″ align=”center” author_name=”पीएम मोदी” author_job=”मन की बात” author_avatar=”https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2020/07/mann-ki-baat.png”][/bs-quote]

मन की बात करते हुए पीएम ने कहा, ‘कभी-कभी हम इस बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का बहुत नुक्सान करती हैं, कभी-कभी जिज्ञासावश दूसरों को भी भेज देते हैं।’

यह भी पढ़ें: लालजी टंडन के निधन से पीएम मोदी आहत, ट्वीट कर कही ‘मन की बात’ !

यह भी पढ़ें: अयोध्या : पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन, 5 अगस्त की तारीख तय

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More