विशेष : देश को 15 अगस्त के दिन ही क्यों मिली आजादी?
हर साल हम आजादी का जश्न 15 अगस्त को बनाते है क्या आपने सोचा है हमारे देश को 15 अगस्त के दिन ही आजादी क्यों मिली।
भारत हर साल आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाता है। स्वतंत्रता दिवस देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर हर साल भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं।
15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुनी गई थी?
15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों ने देश के शासन की कमान को भारतीयों को सौंप कर देश को स्वतंत्रत घोषित किया था। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुनी गई थी?
भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी थी
दरअसल, ब्रिटिश संसद ने लॉर्ड माउंटबेटन को 30 जून 1948 तक भारत की सत्ता भारतीय लोगों को ट्रांसफर करने का अधिकार दिया था। लॉर्ड माउंटबेटन को साल 1947 में भारत के आखिरी वायसराय के तौर पर नियुक्त किया गया था। माउंटबेटन ने ही भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी थी।
कुछ इतिहासकारों का मानना है कि सी राजगोपालाचारी के सुझाव पर माउंटबेटन ने भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख सी राजगोपालाचारी ने लॉर्ड माउंटबेटन को कहा था कि अगर 30 जून 1948 तक इंतजार किया गया तो हस्तांतरित करने के लिए कोई सत्ता नहीं बचेगी। ऐसे में माउंटबेटन ने 15 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता के लिए चुना।
पाकिस्तान के बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था
इसके बाद ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस में इंडियन इंडिपेंडेंस बिल 4 जुलाई 1947 को पेश किया गया। इस बिल में भारत के बंटवारे और पाकिस्तान के बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। यह बिल 18 जुलाई 1947 को स्वीकारा गया और 14 अगस्त को बंटवारे के बाद 15 अगस्त 1947 को मध्यरात्रि 12 बजे भारत की आजादी की घोषणा की गई।
कुछ इतिहासकारों का मानना है कि 15 अगस्त को आजादी का दिन चुनना माउंटबेटन का निजी फैसला था। माउंटबेटन लोगों को यह दिखाना चाहता था कि सब कुछ उसके ही नियंत्रण में है।
लॉर्ड माउंटबेटन अलाइड फ़ोर्सेज़ का कमांडर था
माउंटबेटन 15 अगस्त की तारीख को शुभ मानता था इसीलिए उसने भारत की आजादी के लिए ये तारीख चुनी थी। 15 अगस्त का दिन माउंटबेटन के हिसाब से शुभ था क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के समय 15 अगस्त, 1945 को जापानी आर्मी ने आत्मसमर्पण किया था और उस समय लॉर्ड माउंटबेटन अलाइड फ़ोर्सेज़ का कमांडर था।
यह भी पढ़ें: त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े