त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े

0

त्यौहार और छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए ट्रेन यात्रा की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत आवश्यक है। 15 अगस्त से रेलवे का नया टाइमटेबल लागू होगा। इसमें ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

उत्तर रेलवे ने 201 ट्रेनों का समय बदला है, जो 5 मिनट से 2.30 घंटे तक है। उत्तर रेलवे के अनुसार, 57 ट्रेनों को उनके समय से पहले रवाना कर दिया जाएगा। 102 ट्रेनें समय से पहले स्टेशन पहुंचेंगी। 58 ट्रेनें टाइम से बाद रवाना होंगी। 84 ट्रेनें अभी के समय से बाद में मंजिल तक पहुंचेंगी। नए टाइमटेबल की जानकारी 139 और वेबसाइट पर है।

लग्जरी ट्रेन तेजस के टर्मिनल में भी बदलाव

रेलवे ने अनुसार, ज्यादातर ट्रेनों के टाइम में 5 से 15 मिनट का बदलाव किया गया है। आनंद विहार से लखनऊ के बीच प्रस्तावित लग्जरी ट्रेन तेजस के टर्मिनल में भी बदलाव किया है। यह अब नई दिल्ली स्टेशन से शुरू होगी।

Also Read :  देवर पसंद नहीं तो ससुर से करो हलाला

यह ट्रेन कानपुर होते हुए जाएगी। डेली पैसेंजर्स तक ट्रेनों के नए समय की जानकारी अभी नहीं पहुंची है। दिल्ली-एनसीआर के कई रूटों पर भी नया टाइम टेबल सोमवार शाम तक नहीं पहुंचा था। मंगलवार दोपहर बाद तक ही स्टेशनों के नोटिस बोर्ड पर यह लगाया जा सकेगा। 15 अगस्त को छुट्टी है। इसकी वजह से डेली पैसेंजर्स को नए टाइम टेबल की जानकारी समय पर मिल पाना मुश्किल होगा।

पैसेंजर ट्रेन सुबह 5:45 की बजाय 5:40 बजे चलेगी

उत्तर रेलवे के अनुसार 64080 नई दिल्ली ईएमयू अब शाम 5:05 की बजाय 5:00 बजे चलेगी। 64567 बुलंदशहर-तिलकब्रिज के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह 5:45 की बजाय 5:40 बजे चलेगी। 54055 मुरादाबाद-दिल्ली जंक्शन ईएमयू शाम 4:15 बजे की बजाय 4 बजे चलेगी। 64080 नई दिल्ली-पलवल ईएमयू शाम 6:30 बजे की बजाय 6325 बजे चलेगी।

यात्रा करने से पहले नए टाइम चेबल की जांच कर लें

रेलवे ने कहा, ‘यह आम जनता की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से प्रभावी होगा।’ बयान में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वह यात्रा करने से पहले नए टाइम चेबल की जांच कर लें।

नए टाइमटेबल से जो ट्रेनें प्रभावित होंगी उनमें अमृतसर और शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और अंतयोदय एक्सप्रेस प्रमुख हैं। ये ट्रेनें 5 मिनट पहले रवाना होंगी। वहीं, जो ट्रेनें देरी से पहुंचेंगी उनमें नीलांटल एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रमुख हैं।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More