दस्तक अभियान में अब तक खोजे गए 12 संभावित रोगी, जांच के बाद होगी पुष्टि
टीबी के लक्षण दिखाई दें तो स्वास्थ्य टीम को दें पूरी जानकारी
संक्रमित रोगों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम कुष्ठ, डायरिया, बुखार, खांसी और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक कर रही है. वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में चल रहे दस्तक अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि भ्रमण के दौरान बुखार, खांसी, किसी प्रकार की एलर्जी, कुष्ठ रोग, टीबी आदि रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की जानकारी लें. सभी संभावित रोगियों को सूचीबद्ध कर उन्हें बचाव के उपाय बताएं. ‘डायरिया रोको अभियान’ के तहत ओआरएस का पैकेट वितरित करें.
2025 तक टीबी मुक्त करने का प्रयास
Also Read: बारिश में बीमारियों से बचें, करें इन 4 जड़ी – बूटियों का सेवन