अल्जीरिया में सैन्य विमान क्रैश होने से 100 लोगों की मौत
अफ्रीकी देश अल्जीरिया में एक सैन्य विमान क्रैश(aircraft crash) होने से 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। विमान में अधिकांश सैन्यकर्मी सवार बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह यह विमान बॉफैरिक मिलिटरी एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ। टीवी न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 ऐंबुलेंस और 10 दमकल गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंची और बाकी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अल्जीरियाई रेडियो रिपोर्ट के मुताबिक, विमान क्रैश होने की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है।
प्लेन क्रैश में नहीं बचा कोई यात्री
‘अल अरेबिया’ के मुताबिक, दुर्घटनास्थल देश की राजधानी अल्जीयर्स से 30 किलोमीटर दूर है और हादसे में कोई भी बचा नहीं है। मीडिया रिपरो्ट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 200 के पार भी जा सकती है। यह विमान दक्षिणपश्चिमी अल्जीरिया के लिए रवाना हुआ था। ट्विटर पर शेयर किए जा रहे विडियो में दुर्घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है।
Also Read : आप का ‘विश्वास’ पर भरोसा नहीं, राजस्थान प्रभारी के पद से हटाया
विमान में सैन्य उपकरण ले जा रहे थे सैनिक
गल्फ न्यूज के मुताबिक, प्लेन में सैनिकों के साथ ही सैन्य उपकरण ले जाए जा रहे थे। विमान स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे क्रैश हुआ। एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है ताकि आपातकालीन सेवाओं में दिक्कत न आए। हालांकि, अल्जीरियाई मिलिटरी सूत्र ने स्थानीय न्यूज चैनल को बताया है कि विमान हादसे में कोई भी बच नहीं सका है।